Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 डॉक्टरों ने दी पेसमेकर लगाने की दी सलाह

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर बेंगलुरु एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री खरगे की हालत अब स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों ने पेसमेकर लगाने की सलाह दी है।
श्री खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने बुधवार दोपहर सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा श्री खरगे को डॉक्टरों ने पेसमेकर लगाने की सलाह दी है और उन्हें पहले से रूटीन प्लान के तहत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। श्री प्रियांग खरगे ने कहा कि आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष को मंगलवार को बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के बाद बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं।
श्री खरगे का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने आज उनसे अस्पताल जाकर मुलाकात की। श्री खरगे से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा वह अब स्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं। बात कर रहे हैं। कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।