
छपरा। केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि बिहार की जनता इस साल एक नहीं चार बार दिवाली का त्योहार मनाने जा रही है।
श्री शाह ने तरैया के भाजपा प्रत्याशी जनक सिंह के नामांकन के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिवाली अभी तुरंत ही समाप्त हुई है,जब इस राज्य की प्रत्येक जीविका दीदी के खाते में दस हजार रुपया जमा किया गया था।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि दूसरी दिवाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती के बाद घरेलू उपयोग की 395 वस्तुओं पर टैक्स कम होने के बाद हमारी जिन्दगी में आई है और तीसरी दिवाली देश और बिहार में तिथि के अनुसार तब मनायी जायेगी, जब प्रभु श्रीराम वनवास समाप्त कर अयोध्या वापस लौटे थे। उन्होंने कहा कि वह तिथि आने ही वाली है।
श्री शाह ने कहा कि चौथी दिवाली आगामी 14 नवम्बर को तब मनाई जाएगी,जब चुनाव के बाद प्रदेश में पूर्ण बहुमत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब सारण से चुनाव प्रचार की शुरूआत होती है तो हमेशा विजय का पथ खुल जाता है। उन्होंने नागरिकों खासकर युवाओं से आह्वान किया कि लालू के जंगलराज के खिलाफ लड़ने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि जंगलराज की याद करने के लिए छपरा से बेहतर कोई जगह नही हो सकती है। उन्होंने कहा कि उस ज़माने में राजग और नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक लड़ाई लालू के जंगल राज के खिलाफ लड़ी थी और आज की लड़ाई उस जंगल राज के विचार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जंगलराज के प्रतीक बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया है, जो उनकी राजनीतिक मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
श्री शाह ने कहा कि बिहार में जनता के मिजाज से लगता है कि राजग इस बार सबसे बड़े बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव राजग नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहा हैं और पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजग का नेतृत्व कर रहे हैं।