नई दिल्ली। सरकार ने अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू कर दी है। मौजूदा चीफ जस्टिस बीआर गवई 23 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।
सरकार जल्द ही जस्टिस गवई को लेटर भेजेगी, जिसमें उनसे उनके उत्तराधिकारी का नाम सुझाने के लिए कहा जाएगा। यह लेटर गुरुवार या शुक्रवार तक भेजा जा सकता है। कानून मंत्री मौजूदा सीजेआई से उनके उत्तराधिकारी का नाम सुझाने की सिफारिश करेंगे।
मौजूदा नियमों (मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर) के अनुसार, भारत का चीफ जस्टिस हमेशा सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जजों में से चुना जाता है। आमतौर पर यह प्रक्रिया सीजेआई के रिटायरमेंट से लगभग एक महीने पहले शुरू की जाती है। जस्टिस सूर्यकांत इस समय सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज हैं और उन्हें अगला चीफ जस्टिस बनने की पूरी संभावना है। अगर उनकी नियुक्ति होती है, तो वे 24 नवंबर को भारत के 52वें चीफ जस्टिस बन जाएंगे और 9 फरवरी 2027 तक लगभग 15 महीने इस पद पर रहेंगे।