0 रिलायंस के चेयरमैन बोले- गुजरात में 7 लाख करोड़ निवेश करेंगे
0 जामनगर में देश का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर बनेगा
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रविवार को वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कांफ्रेंस में पांच बड़े ऐलान किए हैं। अंबानी ने कहा है कि जल्द ही जियो का पिपल-फर्स्ट एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च होगा, जो गुजरात से शुरू होकर हर नागरिक को अपनी भाषा में एआई सर्विस देगा।
इसके साथ ही रिलायंस अगले पांच साल में गुजरात में 7 लाख करोड़ का निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि जामनगर में भारत का सबसे बड़ा एआई-रेडी डेटा सेंटर बनेगा। अंबानी ने क्लीन एनर्जी और ग्रीन मटेरियल्स में गुजरात को ग्लोबल लीडर बनाने की बात भी कही है।
हर नागरिक को अपनी भाषा में एआई सर्विस मिलेगी
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो भारत का पहला पिपल-फर्स्ट एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी, जो भारत में बना है, ये प्लेटफॉर्म गुजरात से शुरू होगा। हर नागरिक को अपनी भाषा में, अपने डिवाइस पर रोजाना एआई सर्विस मिलेगी, इससे लोग काम ज्यादा कुशलता और तेजी से कर पाएंगे। वहीं जामनगर में भारत का सबसे बड़ा एआई-रेडी डेटा सेंटर बन रहा है, जिसका मकसद हर भारतीय को सस्ता एआई उपलब्ध कराना है। अंबानी ने गुजरात को एआई का पायनियर बनाने का वादा किया।
5 साल में 7 लाख करोड़ का निवेश होगा
रिलायंस गुजरात की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है। मुकेश अंबानी ने बताया कि पिछले पांच साल में 3.5 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश किया गया। अब अगले पांच साल में इसे दोगुना कर 7 लाख करोड़ करेंगे। ये निवेश गुजरात के विकास को तेज करेगा। अंबानी ने कहा कि गुजरात रिलायंस के लिए सिर्फ लोकेशन नहीं, बल्कि बॉडी, हार्ट और सोल है। कंपनी गुजराती है और गुजरात के विकास में योगदान देगी।
जामनगर से ग्रीन एनर्जी एक्सपोर्ट, कच्छ हब बनेगा
अंबानी ने क्लीन एनर्जी और ग्रीन मटेरियल्स में गुजरात को ग्लोबल लीडर बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम बन रहा है। इसमें सोलर, बैटरी स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन फर्टिलाइजर, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल और मैरीटाइम फ्यूल शामिल हैं। जामनगर पहले हाइड्रोकार्बन एनर्जी एक्सपोर्ट करता था, अब ग्रीन एनर्जी और मटेरियल्स का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बनेगा। कच्छ को ग्लोबल क्लीन एनर्जी हब बनाएंगे। मल्टी-गीगावॉट सोलर प्रोजेक्ट से राउंड-द-क्लॉक क्लीन पावर मिलेगी।
अंबानी ने पीएम मोदी की तारीफ की
भारत में इतना आत्मविश्वास पहले कभी नहीं देखा' मुकेश अंबानी ने कार्यक्रम में मौजूद पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, स्वतंत्र भारत के इतिहास में हमने इतनी उम्मीद, इतना आत्मविश्वास और इतनी जीवंतता कभी नहीं देखी, जितनी अब देख रहे हैं। आपके विजन ने अगले 50 सालों के लिए भारत की दिशा तय कर दी है।