Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 एनएसई-बीएसई का फैसला- सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होगी
मुंबई। हर साल की तरह इस बार भी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। हालांकि, इस साल 1 फरवरी को रविवार है, लेकिन इसके बावजूद शेयर बाजार में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है।
एक्सचेंज के मुताबिक, बजट के दिन निवेशक और ट्रेडर्स बाजार की प्रतिक्रिया देख सकें, इसलिए रविवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखने का फैसला किया गया है। सुबह 9:15 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी, दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी

बीएसई और एनएसई द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, रविवार 1 फरवरी को बाजार की टाइमिंग वैसी ही रहेगी, जैसी वर्किंग डेज (सोमवार से शुक्रवार) में होती है। सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक प्री-ओपन सेशन होगा। इसके बाद सुबह 9:15 बजे से नॉर्मल ट्रेडिंग शुरू होगी, जो दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी। इक्विटी के साथ-साथ डेरिवेटिव्स (एफएंडओ) सेगमेंट में भी इसी समय पर कारोबार होगा।

बजट के दौरान उतार-चढ़ाव को संभालने की तैयारी
आमतौर पर बजट के दिन शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव (वॉलेटिलिटी) देखने को मिलती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरू करेंगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट में होने वाले बड़े ऐलानों पर निवेशक तुरंत रिएक्ट करते हैं। अगर रविवार को बाजार बंद रहता, तो सोमवार को बाजार खुलने पर बहुत बड़ा गैप-अप या गैप-डाउन देखने को मिल सकता था। रविवार को बाजार खुला रहने से निवेशकों को अपनी पोजीशन मैनेज करने का मौका मिलेगा।

रविवार को बाजार खुलना ऐतिहासिक घटना
भारत के संसदीय इतिहास में यह एक दुर्लभ मौका है जब बजट रविवार को पेश हो रहा है और बाजार भी खुला है। इससे पहले 2025 और 2015 में बजट शनिवार को पेश हुआ था, तब भी बाजारों में विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। साल 1999 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे किया था, तब से यही परंपरा चली आ रही है।

T+0 सेटलमेंट और ऑक्शन नहीं होगा
एक्सचेंज ने साफ किया है कि रविवार को बाजार जरूर खुलेगा, लेकिन कुछ सर्विसेज बंद रहेंगी। सर्कुलर के मुताबिक, 1 फरवरी को 'T+0 सेटलमेंट' (उसी दिन शेयर सेटल होना) और 'ऑक्शन सेशन' आयोजित नहीं किया जाएगा। चूंकि बैंकों में रविवार की छुट्टी हो सकती है, इसलिए फंड के सेटलमेंट की प्रोसेस अगले वर्किंग डे पर पूरी की जाएगी।

निर्मला सीतारमण का 9वां बजट होगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस साल अपना लगातार 9वां बजट पेश करेंगी। वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के 10 बजट पेश करने के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच जाएंगी। इस बार के बजट से मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में बदलाव और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए बड़े आवंटन की उम्मीदें हैं।

संडे को बजट क्यों?
पहले बजट फरवरी के आखिरी वर्किंग डे पर आता था। 2017 में अरुण जेटली ने इसे 1 फरवरी कर दिया ताकि नए वित्त वर्ष (1 अप्रैल) से पहले योजनाएं लागू हो सकें। इस बार 1 फरवरी को संडे है, लेकिन सरकार ने तारीख नहीं बदली।