Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8084 नए केस सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.24 फीसदी हो गई है। बढ़ती संक्रमण दर चिंताजनक है। यह 5 फीसदी से ज्यादा होने पर नई लहर का संकेत हो सकती है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोविड केस की संख्या बढ़कर 4,32,30,101 हो गई है। करीब चार महीनों के बाद दैनिक संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक हुई है। रविवार की तुलना में सोमवारको नए संक्रमितों की संख्या मामूली कम है, हालांकि, मौतें ज्यादा हुई हैं। रविवार सुबह समाप्त 24 घंटे में 8582 मामले दर्ज हुए थे और चार लोगों की मौत हुई थी। अपडेट आंकड़ों के मुताबित बीते 24 घंटे में देश में सक्रिय केस में 3,482 का इजाफा हुआ। ये बढ़कर कुल 47,995 हो गए हैं। 

नई लहर की आशंका
देश में बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ते नए संक्रमितों को देखते हुए कोरोना की नई लहर की आशंका पैदा हो रही है। हालांकि, विशेषज्ञों ने अभी इससे इनकार किया है। सरकार ने ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों के 28 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों में केंद्र ने सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय भी हालात पर नजर रखे हुए है।  

केरल व दिल्ली में तीन-तीन मौतें
बीते 24 घंटे में मृत 10 लोगों में केरल और दिल्ली के तीन-तीन, महाराष्ट्र के दो और मिजोरम और पंजाब में हुए एक-एक मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक कुल 5,24,771 मौतें हुई हैं। इनमें महाराष्ट्र से 1,47,870, केरल से 69,835, कर्नाटक से 40,108, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,221, उत्तर प्रदेश से 23,525 और पश्चिम बंगाल से 21,205 लोगों की मौत हुई है।

साप्ताहिक संक्रमण दर 2.21 फीसदी
इसी तरह 10 और मौतों के साथ महामारी से अब तक मृत लोगों की संख्या बढ़कर  5,24,771 हो गई है। वहीं, कुल संक्रमितों में मौजूदा सक्रिय केस को देखें तो ये 0.11 फीसदी हैं। कोविड रिकवरी दर 98.68 फीसदी है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.21 फीसदी और मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। अब तक 4,26,57,335 लोग महामारी से उबर चुके हैं। कोरोना के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण जारी है। अब तक देश में 195.19 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।