Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बटलर ने 47 गेंद पर जमाया शतक
0  अपना ही 4 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

लंदन। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लिश टीम ने तीन बल्लेबाजों के शतक की बदौलत टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन का स्कोर बना दिया। सिर्फ दो रन से वनडे क्रिकेट में पहली बार 500 रन का आंकड़ा नहीं छुआ जा सका।

पिछला रिकॉर्ड 481/6 का था। इंग्लैंड की टीम ने वह स्कोर 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में नॉटिंघम में बनाया था। वनडे इतिहास में तीसरी बार एक पारी में तीन बल्लेबाजों के शतक इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर (162) ने शतकीय पारी खेली। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका है जब एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से 2015 में वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ एक-एक पारी में तीन-तीन शतक जमाए थे।

वनडे इतिहास में तीसरी बार एक पारी में तीन बल्लेबाजों के शतक
इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर (162) ने शतकीय पारी खेली। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका है जब एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से 2015 में वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ एक-एक पारी में तीन-तीन शतक जमाए थे।

बटलर ने 47 गेंदों पर जमाया शतक
जोस बटलर नेे सिर्फ 47 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। वनडे क्रिकेट में इससे तेज शतक सात बल्लेबाजों ने कुल 8 बार जमाया है। खुद बटलर भी पहले 46 गेंदों पर (Vs पाकिस्तान, 2015) शतक जमा चुके हैं। वनडे में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर शतक जमाया था।

बटलट के नाम 14 छक्के और 7 चौके
बटलर ने अपनी पारी में 70 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 7 छक्के जमाए। वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा 17 छक्के जमाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के नाम है। मोर्गन ने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था। अब तक कुल 9 बार ऐसा हो चुका है जब किसी बैटर ने एक पारी में 14 या इससे अधिक छक्के जमाए हैं।

नीदरलैंड के बोइसेवेन ने 10 ओवर में खाए 108 रन
इंग्लैंड के बल्लेबाजों का तूफान ऐसा रहा कि नीदरलैंड के चार गेंदबाजों ने 80 या इससे अधिक रन दे दिए। सबसे ज्यादा धुलाई फिलिप बोइसेविन की हुई। उन्होंने 10 ओवर में 108 रन दिए। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। इससे ज्यादा रन वनडे क्रिकेट में सिर्फ तीन गेंदबाजों ने दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के माइकल लेविस ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में 10 ओवर में 113 रन दिए थे। यह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

पाकिस्तान के वहाब रियाज ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में 110 रन दिए थे। अफगानिस्तान के राशिद खान ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 9 ओवर में 110 रन दिए थे।