Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कोयंबटूर में पांच जगह धमाके की प्लानिंग थी

काेयंबटूर। 23 अक्टूबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार ब्लास्ट में मारा गया उक्कड़म का जेमिशा मुबीन दक्षिण भारत में 5 जगह ब्लास्ट करने वाला था। वह रविवार सुबह कार में लगे सिलेंडर में विस्फोट होने से मारा गया था। पुलिस को तलाशी के दौरान उसके घर से 75 किलोग्राम विस्फोटक मिला है।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए मुबीन के 5 साथियों को भी यूएपीए के तहत 15 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। एनआईए टीम कोयंबटूर पहुंच चुकी है। पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद थलका, मोहम्मद असरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद नवाज हैं।  

कोयम्बटूर कार विस्फोट मामले की जांच एनआईए को सौंपने की सिफारिश
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को केन्द्र सरकार से कोयंबटूर कार विस्फोट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की सिफारिश की। रविवार तड़के हुए इस हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) का संदिग्ध जमीशा मुबीन मारा गया था। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में एनआईए जांच की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान राज्य पुलिस द्वारा जांच की वर्तमान स्थिति और विस्फोट के मद्देनजर बचाव एवं सुरक्षा के लिए किये गए उपायों पर चर्चा की गयी।

कोयंबटूर में 5 जगह ब्लास्ट करने वाले थे संदिग्ध
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक IS से जुड़े के तीन संदिग्धों रियाज, फिरोज और नवाज को मुबीन की कार में 2 सिलेंडर और 3 ड्रम रखते हुए देखा गया था। इन्होंने शनिवार रात करीब 11.30 बजे कार में विस्फोटक रखे थे। चौथे संदिग्ध मोहम्मद थलका ने मुबीन और उसके एक रिश्तेदार को कार दी थी। ये सभी कोयंबटूर के उक्कड़म के पास जीएम नगर के रहने वाले थे।

तलाशी के दौरान मुबीन के घर से 75 किलो पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल और एल्युमीनियम पाउडर भी बरामद हुआ था। इसके अलावा एक कागज का टुकड़ा मिला था, जिसमें कोयंबटूर की 5 जगहों पुलिस कमिश्नरेट, कलेक्ट्रेट, विक्टोरिया हॉल, कोयंबटूर रेलवे स्टेशन और रेस कोर्स के नाम लिखे थे।
इस मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से एक इस्माइल को भारत के अनुरोध पर 2020 में यूएई से प्रत्यर्पित किया गया था। वहीं थलका का पिता नवाब खान, 1998 के कोयंबटूर सीरियल ब्लास्ट का आरोपी है, जिसमें 58 लोग मारे गए थे। वह प्रतिबंधित अल-उम्मा का सदस्य था। नवाब मार्च में पैरोल पर अपने घर आया था। पुलिस उस वक्त उनसे मिलने वालों का ब्यौरा जुटा रही है।

2019 में भी मुबीन से पूछताछ कर चुकी थी एनआईए
मुबीन से 2019 में भी एनआईए पूछताछ कर चुकी थी। मुबीन पर श्रीलंका में ईस्टर संडे पर हुए ब्लास्ट के मास्टरमाइंड मोहम्मद अजहरुद्दीन के करीबी होने का शक था, लेकिन मुकदमा चलाने योग्य सबूतों के अभाव में उस वक्त उसे छोड़ दिया गया था। मुबीन, अजहरुद्दीन जहरान हाशिम का कट्टर अनुयायी था। अजहरुद्दीन त्रिशूर जिले के वियूर सेंट्रल जेल में है।

मुबीन के 5 साथी, जिन्हें पुलिस ने 15 दिन की हिरासत में भेज दिया है।