हैदराबाद। तेलंगाना के मुनुगोडे विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच गुरुवार दोपहर एक बजे तक कुल 2,41,795 मतदाताओं में से करीब 41.30 प्रतिशत मतदाता ने मतदान किया।
तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी विकास राज ने कहा कि सुबह सात बजे धीमी गति मतदान शुरू हुआस इसके बाद तेज गति से बड़ी संख्या में मतदाताओं का मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर महिलाओं सहित बड़ी संख्या में पुरुष मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों के आंकड़ों में समय लगता है, इसलिए यह अनुमानित मतदान है।
श्री विकास राज ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में खराबी आने के बाद कर्मचारियों ने तुरंत ठीक कर दी, जिससे फिर से सुचारू रूप से मतदान जारी हैं। दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं ने गंगोरीगुडेम मतदान केंद्र 127 पर अपना वोट डाला।
सीईओ ने कहा कि वेबकास्टिंग के माध्यम से उनकी टीम द्वारा मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। मतदान शाम छह बजे समाप्त होगा और मतगणना छह नवंबर को होगी।
उन्होंने बताया कि यहां 2,41,795 मतदाताओं में से - 1,21,662 पुरुष और 1,20,126 महिलाएं हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक कोमातीरेड्डी राजगोपाल रेड्डी अगस्त में भाजपा में शामिल हो गये थे और उनके इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। वह भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वैसे तो 47 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी-अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति, भाजपा और कांग्रेस के बीच है।