0 आरोपी के ठिकाने पर चला बुलडोजर
0 बीजापुर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया गया
0 रायपुर में भी पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन व राजभवन मार्च किया
बीजापुर/रायपुर। बस्तर संभाग के बीजापुर में 1 जनवरी से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई। रिपोर्टर मुकेश की लाश रिश्तेदार के बैडमिंटन कोर्ट कैंपस में बने सेप्टिक टैंक में शुक्रवार को मिली। लाश को छिपाने के बाद टैंक को 4 इंच कंक्रीट से ढलाई कर पैक कर दिया गया था। शनिवार को बीजापुर में मुकेश चंद्राकर का अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीजापुर में हुई इस हत्या के बाद पत्रकारों में आक्रोश है। उन्होंने शनिवार को बीजापुर नेशनल हाइवे-63 पर 4 घंटे तक चक्काजाम किया और बीजापुर में बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। यह चक्काजाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया। इसके बाद मुकेश चंद्राकर की अंतिम यात्रा निकाली गई।
वहीं, रायपुर में भी हत्या के विरोध में पत्रकारों ने प्रेस क्लब के सामने धरना प्रदर्शन किया और राजभवन तक पैदल मार्च किया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है।
जांच में पता चला कि मुकेश चंद्राकर का पहले गला घोंटा गया। बाद में सिर पर कुल्हाड़ी मारी। इस हमले से मुकेश के सिर पर ढाई इंच गड्ढा हो गया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुकेश के रिश्तेदार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ठिकाने पर बुलडोजर भी चलाया गया है।
मंत्री केदार कश्यप ने मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने सुबह बीजापुर पहुंचकर दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी। उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से मन व्यथित है। भारी मन से उनके परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। सरकार मुकेश के परिवार के साथ खड़ी है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सुरेश चंद्राकर के 3 बैंक अकाउंट फ्रीज
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके घटना के मुख्य आरोपी हैं। वहीं सुरेश चंद्राकर को भी आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सुरेश चंद्राकर के 3 बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है। वहीं शनिवार को पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के आरोपी के ठिकाने पर बुलडोजर भी चलाया गया है।
हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित : गृह मंत्री शर्मा
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले की जांच के लिए आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम गठित की गई है। प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस घटना को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट 3 हफ्ते में सौंपेगी और चौथे हफ्ते में चालान पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार है। जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने सुरेश चंद्राकर का नियुक्ति पत्र दिखाते हुए बताया कि वो कांग्रेस नेता है। उसे अक्टूबर 2023 में ही जिले का प्रभारी बनाया गया था। सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है, इसे झुठलाया नहीं जा सकता।उन्होंने बताया कि पत्रकार मुकेश की हत्या में कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के रिश्तेदार रितेश चंद्राकर सहित अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों को फ्रिज किया गया है। अन्य खातों को भी फ्रिज किया जाएगा। साथ ही उनके अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। 4 टीमें सुरेश चंद्राकर को गिरफ़्तार करने के लिए भेजी गई है। मामले का स्पीड ट्रायल कराया जाएगा। पुलिस की टीम जाँच के लिए बना दी गई है।
कांग्रेस नेता ही हर अपराध में संलिप्त क्योंः गृह मंत्री शर्मा
डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हत्या में शामिल कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के बैंक खातों को सीज किया गया है। सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस प्रदेश स्तर पर नियुक्ति की गई है। उसे जिला महामंत्री बनाया गया है। कांग्रेस के नेता ही हर अपराध में क्यों संलिप्त हैं। नवबंर 2021 में दामाखेड़ा में पंत प्रकाश मुनि साहब के निवास पर कांग्रेस के नेता ने हुड़दंग किया। रायपुर जेल के बाहर फायरिंग में शेख शाहनवाज कांग्रेस का नेता ही निकला। सूरजपुर की घटना, बलौदाबाजार, बालोद जिले में जितनी भी घटनाएं हुई हैं उसमें कांग्रेस के नेता ही शामिल हैं।
विरोध में रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन किया
रायपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही पत्रकारिता बचाओ, लोकतंत्र बचाओ के बैनर के साथ प्रदर्शन किया। प्रेस क्लब से राजभवन तक पैदल मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।