 
										
									0 दपूम रेलवे में सिर्फ रायपुर स्टेशन पर बनेगा
0 क्राउड मैनेजमेंट करने दिल्ली की तर्ज पर होगा तैयार
नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देशभर के 76 बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह फैसला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस मॉडल की सफलता के बाद लिया गया है। मंत्री ने निर्देश दिया है कि ये सभी होल्डिंग एरिया 2026 के त्योहारी सीजन यानी दिवाली-छठ से पहले तैयार हो जाएं।
इन 76 रेलवे स्टेशन में से एक रायपुर भी है। इस साल भीड़ को देखते हुए रायपुर स्टेशन में टेम्परेरी होल्डिंग एरिया बनाया गया था। जहां यात्रियों की ठहरने से लेकर टिकट लेने तक के इंतजाम किए गए थे। लेकिन अगले फेस्टिव सीजन तक रायपुर के पास अपना परमानेंट होल्डिंग एरिया बनाकर तैयार हो जाएगा। रेलवे के अनुसार, ये होल्डिंग एरिया स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मॉड्यूलर डिजाइन में बनाए जाएंगे।
दिल्ली मॉडल: 7 हजार यात्री क्षमता, 300 टॉयलेट
नई दिल्ली स्टेशन पर बना यात्री सुविधा केंद्र सिर्फ 4 महीने में बनकर तैयार हुआ था। इस केन्द्र में एक बार में 7,000 यात्रियों की बैठक क्षमता के साथ पुरुष और महिलाओं के लिए 150-150 टॉयलेट की व्यवस्था है। टिकट काउंटर और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें, मुफ्त आरओ पानी आदि की सुविधाएं हैं। साथ ही 3 जोन जिनमें प्री-टिकटिंग, टिकटिंग और पोस्ट-टिकटिंग की सुविधा है। इस डिजाइन से यात्रियों की आवाजाही आसान हुई और स्टेशन की भीड़ कंट्रोल में रही।
नई दिल्ली मॉडल बना बेंचमार्क
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बने यात्री सुविधा केंद्र ने दिवाली और छठ के दौरान भारी भीड़ को आसानी से संभाला। यह केंद्र सिर्फ 4 महीने में बनाया गया और एक समय में 7,000 यात्री इसमें ठहर सकते हैं।  
देश के किन स्टेशनों पर बनेंगे होल्डिंग एरिया
रेल मंत्रालय की योजना के तहत देशभर में 76 स्टेशनों का चयन किया गया है। इनमें प्रमुख स्टेशन शामिल हैं, जिनमें सेंट्रल रेलवे से मुंबई CSMT, LTT, नागपुर, नासिक रोड, पुणे, दादर (6) शामिल हैं। वहीं पूर्वी रेलवे से हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, भागलपुर, जसीडीह (5) शामिल है। पूर्व मध्य रेलवे से पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, पं. दीन दयाल उपाध्याय (6) शामिल है। उत्तर रेलवे से नई दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निज़ामुद्दीन, दिल्ली, गाजियाबाद, जम्मू तवी, कटरा, लुधियाना, लखनऊ (एनआर), वाराणसी, अयोध्या धाम, हरिद्वार (12) शामिल है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: रायपुर (1) शामिल है। इसी तरह अन्य जोन में चेन्नई, सिकंदराबाद, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर, पुरी, विशाखापट्टनम, वडोदरा सहित कुल 76 प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।
यात्रियों को क्या मिलेगा फायदा
त्योहारों और पीक सीजन में भारी भीड़ से राहत मिलेगी। प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम, सुरक्षित व व्यवस्थित आवाजाही होगी। बैठने की सुविधा, शौचालय, पानी, टिकट सेवाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होगी। यात्रियों के लिए एयरपोर्ट जैसा ‘प्री-बोर्डिंग अनुभव’ होगा। 
कब तक तैयार होंगे
सभी 76 स्टेशन पर काम इसी वर्ष शुरू होगा। 2026 त्योहारी सीजन से पहले होल्डिंग एरिया पूरी तरह तैयार हो जाएगा। रेल मंत्रालय के मुताबिक यह कदम यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और मॉडर्न रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की दिशा में बड़ा सुधार है।
 
					 
					 
													
					                                